रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई। अपने इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध डोकरा कला की एक अनूठी कृति भेंट की। यह कलाकृति भारतीय परंपरा और हस्तशिल्प की समृद्धि को दर्शाती है, जिसे देखकर राष्ट्रपति मैक्रों बेहद प्रभावित हुए।
छत्तीसगढ़ की डोकरा आर्ट की वैश्विक पहचान
डोकरा कला, जोकि पारंपरिक धातु शिल्पकला है, छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदायों द्वारा बनाई जाती है। यह कला पीतल और कांसे से बनी आकर्षक मूर्तियों और कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस कलाकृति को फ्रांस के राष्ट्रपति को उपहार में देने से छत्तीसगढ़ की कला को एक नई वैश्विक पहचान मिली है।