Tuesday, August 12, 2025

एक लाख के ईनामी एलओएस सदस्य सहित 3 माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर। पुलिस, एसटीएफ, सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 1 लाख की ईनामी एलओएस सदस्य के साथ 3 माओवादी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना बासागुड़ा एवं केरिपु की संयुक्त टीम 10 जून को एरिया डाॅमिनेशन पर पुतकेल की ओर निकली थी. इस दौरान डोंगल चिन्तावागु नाला के पास से 2 माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ने में सफलता मिली. पकड़े गए माओवादियों में काऊरगट्टा, थाना पामेड़ निवासी एक लाख की ईनामी एलओएस सदस्या ललिता मुचाकी निवासी और हीरापुर-मेटापारा, थाना बासागुड़ा निवासी मिलिशिया सदस्य सुक्का मड़कम पकड़े गए. माओवादियों के कब्जे से 1 डेटोनेटर, 1 पाईप बम, इलेक्ट्रिक वायर, 4 जेलेटीन, 3 कॉर्डक्स वायर और खुदाई का औजार लोहे का राड बरामद किया गया.

इसी तरह 9 जून को थाना तर्रेम एवं एसटीएफ का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम गुण्डेम की ओर निकली थी, अभियान के दौरान गुण्डेम नाला से एक माओवादी भूषापुर, थाना उसूर निवासी मारूडबाका मिलिशिया सदस्य पुनेम सन्नू पिता लखमा उर्फ लखमु (28 वर्ष) को पकड़ा गया. गिरफ्तार माओवादी थाना उसूर के अपराध क्रमांक 08/2018 धारा 147, 148, 149, 364, 120बी, 302 भादवि के नामजद आरोपी है. पकड़े गए माओवादी के विरूद्ध थाना उसूर में 1 स्थाई वारंट लंबित है. थाना बासागुड़ा एवं थाना उसूर में वैधानिक कार्रवाई उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है.

.

Recent Stories