Tuesday, August 12, 2025

NCR में मौसम बना आफत:दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश, 20 फ्लाइट डाइवर्ट; गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी

प्री-मानसून का असर पूरे उत्तर भारत में नजर आने लगा है। दिल्ली में 23 मई को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह पिछले एक के दशक के दौरान दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। इससे पहले 2 मई 1982 में 15.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था।

उधर दूसरी तरफ, गुरुग्राम में बारिश के चलते सड़कों पर जाम से बचने के लिए निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट कार्यालयों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

देश भर में मौसम अपडेट्स

  • दिल्ली-NCR में मौसम में आए बदलाव के कारण कई उड़ानों को जयपुर और अन्य हवाई अड्डों की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।
  • दिल्ली के ज्वलपुरी, गोकलपुरी, शंकर रोड और मोती नगर इलाकों में मकान ढह गए। अभी तक 8 लोग घायल हो गए हैं।
  • उत्तराखंड के देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिसके बाद शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया।
  • केदारनाथ में बर्फबारी और बारिश के कारण वहां ठंड बढ़ गई है, बावजूद इसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं।
  • हरियाणा में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हुआ। जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी।
  • राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है।
  • मौसम विभाग ने राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि तथा UP, MP और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
  • बुधवार से नौतपा शुरू हो रहे हैं, इस दौरान फिर से तापमान बढ़ने की आशंका है।
.

Recent Stories