Tuesday, August 12, 2025

ज्यादा सवाल पूछने की सजा, शिक्षिका ने प्रेक्टिकल परीक्षा में दर्ज की छात्रा की अनुपस्थिति

कोटा। कोटा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। क्लास में ज्यादा सवाल पूछाने की सजा देते हुए शिक्षिका ने छात्रा को प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित दर्ज कर दी। जबकि छात्रा पूरी परीक्षा में उपस्थित रही है। मामले का खुलासा तब हुआ जब 10 वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे सामने आए, छात्रा का 68 प्रतिशत से अधिक अंक आया है, लेकिन एक प्रेक्टिकल पेपर में अनुपस्थित दर्ज होने की वजह से उसे पूरक का परिणाम दे दिया गया है। दरअसल, कोटा विकासखंड के ग्राम चपोरा में संचालित शासकीक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है, जहाँ छात्रा जयंती साहू इस शिक्षा सत्र में 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठी थी, अन्य छात्र-छात्राओं के साथ का भी परिणाम सामने आया, जिसमें उसे अनुपस्थित बता कर पूरक परिणाम घोषित किया गया है, जैसे ही यह रिजल्ट उसके सामने आया तो उसके होश उड़ गए, उसने अपनी गणित की शिक्षिका प्रिया वाशिंग से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने उनके पिता को जो कारण बताया वह दंग करने वाला था, शिक्षिका ने बताया कि आप की बेटी साल भर कक्षा में बहुत सवाल पूछती है, इसलिए इसकी सजा देने उसे प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित किया गया है, जैसे ही छात्रा जयंती के पिता को इसकी जानकारी लगी उन्होंने रतनपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा जयंती ने इस परीक्षा में 68 प्रतिशत अंक हासिल किए है, लेकिन शिक्षिका की इस तरह की उदासीनता से वह अब पूरक हो गई है और उसका एक साल बर्बाद हो सकता है, यह चिंता का विषय है की जिनके हाथों भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी है वही भविष्य बिगाड़ने कोई कसर नही छोड़ रहे, फ़िलहाल छात्रा की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच होनी चाहिए, जिसमें छात्रा ने अपनी उपस्थित साबित करने अपने सहपाठियों की गवाही तक लेने की फरियाद लगाई है।

.

Recent Stories