Tuesday, December 9, 2025

BREAKING: रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर:वजन उनकी कैटगरी 50 kg से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा मिला; अब अपील भी नहीं कर सकते

फोटो मंगलवार रात का है, जब विनेश ने मंगलवार रात विमेंस रेसलिंग का सेमीफाइनल जीता था। उन्होंने क्यूबा की रेसलर को हराया था। हालांकि अब उन्हें कोई मेडल नहीं मिलेगा। - Dainik Bhaskarभारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है। विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं। बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला। इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

भारतीय ओलिंपिक संघ ने विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि कर दी है। वे बुधवार रात होने वाला 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल सकेंगी। उन्हें ओलिंपिक में कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। सबसे मुश्किल बात यह है कि अयोग्य घोषित होने के फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती।

.

Recent Stories