Monday, December 8, 2025

छत्तीसगढ़ बीजेपी का जेल भरो आंदोलन : रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्ट किया रुट, जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें चयन

रायपुर। सोमवार को बीजेपी का जेल भरो आंदोलन हैं। इसके लिया रुट डायवर्ट किया गया हैं। यातायात रायपुर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जेल भरो आंदोलन किया जाना प्रस्तावित है इस दौरान शहर के निम्नलिखित मार्गों मे आवागमन प्रतिबंधित रहेगा:-

01:- ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग

02:-शास्त्री चौक से खजाना चौक (कलेक्ट्रेट चौक)

03:-आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक(भगत सिंह चौक )

04:-पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक

05:-बंजारी चौक से राजभवन चौक

06:-सर्किट हाउस अभियंता चौक से सी एम हाउस की ओर

07:-इनकम टेक्स कालोनी टर्निंग सर छत्तीसगढ़ क्लब की ओर

08:-भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर !

जेल भरो आंदोलन के दौरान उपरोक्त मार्गों पर बैरिकेडिंग किया जाएगा अतः उपरोक्त मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्गो से होकर आवागमन कर सकते हैं।

 

 

.

Recent Stories