Monday, August 11, 2025

video/ सीएम का देसी अंदाज, ग्रामीण के घर जमीन पर बैठकर किया भोजन, रोटी-दाल, चावल का लिया आनंद

बलरामपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभाओं में तूफानी दौरा शुरू हो गया है. जिसमें वे गांवों और लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या से वाकिफ हो रहे हैं. वहीं उनका त्वरित निराकरण भी कर रहे हैं. शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई भी का जा रही है. कुल मिलाकर सीएम अभी एक्शन मोड में हैं. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत वे आम जनता से मिलकर उनका हालचाल जान रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को सीएम रामानुजगंज विधानसभा के सनावल ग्राम पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीण तपसी सिंह के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन किया.

बता दें कि मुख्यमंत्री प्रदेश के 90 विधानसभाओं में दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वे रोज हर विधानसभा क्षेत्र के किन्ही तीन गांवों में पहुंचेंगे. जहां वे गांवों, तहसीलों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों का अवलोकन करेंगे. इसके अलावा विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

अपने दौरे के दौरान सीएम विधानसभा क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह मीडिया से चर्चा व अन्य लोगों से भेंट के बाद अगले दौरे के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री का प्रवास विधानसभा क्षेत्र के जिस गांव में होना संभावित होगा उसकी जानकारी जिला प्रशासन को पहले से ही उपलब्ध कराई जाएगी. दौरे में स्थानीय विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे.

.

Recent Stories