Tuesday, August 12, 2025

VIDEO/ किसान से रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में हुए कैद, वीडियो वायरल होते ही एसडीएम ने पटवारी को किया निलंबित …

लोरमी. मुंगेली जिले के लोरम तहसील के हल्का नंबर 26 के पटवारी नागेंद्र मरावी का खुलेआम किसान से रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने पटवारी नागेंद्र मरावी को निलंबित किया है. काम के एवज में घुस लेते हुए वीडियो पीड़ित किसान ने बनाया था. मामले की जांच के बाद लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने पटवारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. एसडीएम ने बताया कि पटवारी नागेंद्र मरावी ने बोड़तराकला के संतोष पिता जरहू से किसान किताब बनाने के एवज में पांच हजार रुपए की मांग की थी, जिस पर किसान द्वारा तीन हजार रुपए नगदी पटवारी को दिया गया है, जिसका वीडियो भी किसान द्वारा बना लिया गया था. इस पूरे मामले में फिलहाल एसडीएम मेनका प्रधान ने पटवारी नागेंद्र मरावी को निलंबित कर दिया है.

.

Recent Stories