Saturday, August 16, 2025

विपक्षी भाजपा पार्षदों ने नगर पालिक निगम कोरबा के नवनियुक्त आयुक्त से किया मुलाकात

विपक्षी भाजपा पार्षदों ने नगर पालिक निगम कोरबा के नवनियुक्त आयुक्त से किया मुलाकात

नगर पालिक निगम कोरबा के नवनियुक्त आयुक्त के रूप में प्रभाकर पांडे को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जिम्मा सौंपा गया है वही आज विपक्षी भाजपा पार्षदो ने नवनियुक्त आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय से सौजन्य मुलाकात करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया एवं सभी ने पुष्पगुच्छ देकर आयुक्त का स्वागत किया। मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने आयुक्त श्री पांडे का ध्यानाकर्षण कराते हुए वार्ड के विकास कार्य के बारे में बताया की मरम्मत एवं संधारण मद,अधोसंरचना मद, पार्षद निधि, एल्डरमैन निधि जैसे मदों का काम भी सुचारू रूप से वार्डो में काम नहीं हो पा रहा है। हर बात पर फंड नहीं होना बताया जाता है। वही नरेंद्र देवांगन ने आयुक्त से कहा कि आप समय निकालकर सभी 67 वार्डों का भ्रमण करें जिनसे सभी वार्डों की समस्याओं से आप रूबरू होंगे। वही मुलाकात के दौरान भाजपा पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, सुफल दास महंत, नरेंद्र देवांगन, कमला बरेठ, प्रतिभा निखिल शर्मा,धन श्री अजय साहू, लुकेश्वर चौहान, शैल कुमारी राठौर, अजय गोड़, नारायण दास महंत, ममता बालिराम साहू, पुराइन बाइ कंवर , माखन बरेठ, नर्मदा लहरे, पुष्पा कंवर, भानुमति जयसवाल, अनीता शकुनदी यादव, उपस्थित रहे।

.

Recent Stories