Tuesday, December 9, 2025

TMC के कैंडिडेट युसुफ पठान ने चुनाव प्रचार शुरू किया:अधीर रंजन चौधरी बोले- पॉलिटिक्स और क्रिकेट एक जैसे नहीं

बेहरामपुर में चुनाव प्रचार के पहले दिन बड़ी तादाद में लोग युसुफ की सभा में पहुंचे। भीड़ उन्हें देखकर- युसुफ-युसुफ के नारे लगाती रही। - Dainik Bhaskarपूर्व क्रिकेटर और बेहरामपुर से उम्मीदवार यूसुफ पठान ने गुरुवार (21 मार्च) को मुर्शिदाबाद से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने युसुफ को कांग्रेस के गढ़ से टिकट दी है। यहां कांग्रेस के 5 बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी से उनका सीधा मुकाबला होगा। चौधरी ने पठान के प्रचार को लेकर बयान दिया है कि राजनीति और क्रिकेट एक जैसे नहीं हैं।

बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होंगे। हालांकि विपक्षी दावों पर पठान बोले- नरेंद्र मोदी भी गुजरात से हैं, लेकिन वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं, इसलिए अगर मैं यहां से चुनाव लड़ूं तो इसमें क्या समस्या है? मैं बंगाल का बच्चा हूं।

युसुफ बोले- समय बदलता है, बंगाल मेरी कर्मभूमि
अधीर के बयान पर युसुफ ने कहा कि दोनों ही फील्ड बहुत अलग है लेकिन लोगों की उम्मीदें वही हैं कि मैं उनके लिए काम करूं और अपनी टीम के काम को आगे बढ़ाऊं। चुनाव को लेकर मैं उतना ही उत्साहित हूं जितना 2007 विश्व कप के लिए था। गुजरात मेरी जन्मभूमि है और पश्चिम बंगाल मेरी कर्मभूमि है। अधीर रंजन चौधरी 5 बार सांसद रहे हैं लेकिन समय बदलता है और बदलाव अच्छे के लिए होता है।

.

Recent Stories