Tuesday, August 12, 2025

आज है प्रेमिका की शादी, प्रेमी ने अपनी ‘मौत’ दी गिफ्ट में

छत्तीसगढ़ के लिए आज लगातार दूसरा दिन है, जब प्रेमी-प्रेमिका की शादी होने से दो युवाओं ने मौत को गले लगा लिया. शुक्रवार को कोरबा से एक प्रेमिका के सुसाइड करने की खबर सामने आई थी. तो आज शनिवार को बालोद से प्रेमी के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. हालांकि बालोद का ये मामला एकतरफा प्यार का है.

मामला बालोद नगर के वार्ड क्रमांक 1 पाररास का है. जहां पर धर्मेंद्र साहू नाम के युवक ने देर रात फांसी लगाकर मौत को गले लगा दिया. जिस कमरे में उन्होंने घटना को अंजाम दिया है उस कमरे की दिवारों पर अपनी प्रेमिका को आई लव यू लिखा था. यही नहीं मौत को गले लगाने से पहले दिवारों पर अपनी प्रेमिका को शादी की बधाई भी दी और आखिर में शादी का गिफ्ट लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र एक लड़की से प्यार एक तरफा प्यार करता था और उस लड़की की शादी हो रही है और आज बारात आने वाली है.

.

Recent Stories