कोरबा. बाल्को नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलगरी बस्ती में मारपीट का मामला सामने आया है. बीती रात घटना में कई लोगों के सिर फूट गए और कई लोगों को दूसरे हिस्से में चोट आई है. महिलाएं भी इस घटना में घायल हुई हैं. जिन तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया, उनके द्वारा शराब पीने के लिए पैसे की मांग की जा रही थी. पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बता दें कि, बेलगरी इलाके में विजय प्रजापति के यहां उसके बहन की शादी होने वाली है. बारात आने से पहले तेल चढ़ाने की रस्म पूरी की जा रही थी. नजदीक में ही एक ही स्थान पर आयोजित विवाह समारोह में लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. जबकि विजय प्रजापति के यहां साउंड बॉक्स बज रहा था. इसी दौरान कई लोग पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसों की मांग की. पैसे देने से इंकार करने पर 30 लोगों ने मिलकर मारपीट की. इससे हर तरफ खून ही खून नजर आने लगा और अफरा-तफरी मच गई.