Monday, December 8, 2025

महागठबंधन के 38 विधायक एयरपोर्ट पर फंसे:घने कोहरे की वजह से चार्टर्ड प्लेन नहीं उड़ा, इंतजार कर रहे हैं विधायक

रांची एयरपोर्ट पर बस से उतरते विधायक। चार्टर्ड विमान से हैदराबाद जाएंगे। कल हेमंत सोरेन की रिमांड पर फैसला आएगा। - Dainik Bhaskarझारखंड में महागठबंधन को अब अपने विधायकों के टूटने का डर सताने लगा है। हैदराबाद जाने के लिए महागठबंधन के विधायक रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं, लेकिन घना कोहरा होने की वजह से फ्लाइट्स उड़ान नहीं भर पाईं। दो घंटे से एयरपोर्ट पर ही विधायक इंतजार कर रहे हैं।

इसके पहले न्यूज एजेंसी ANI ने गठबंधन के एक विधायक के हवाले से जानकारी दी थी कि विधायक रांची एयरपोर्ट से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद रवाना हो गए हैं।

हैदराबाद में विधायकों को ले जाने के लिए बसें पहुंच गई हैं। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए विधायक वहां सुरक्षित रहेंगे।

यह फैसला तब लिया गया, जब विधायक दल के प्रतिनिधियों के साथ चंपई सोरेन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर सर्किट हाउस लौटे।

महागठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा- ‘हमने कल नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। हमने उनसे इसे जल्दी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने (राज्यपाल) भी कहा है कि वो जल्द ही करेंगे।

बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन सहित 5 MLA रांची में ही रहेंगे, जो हालात पर नजर रखेंगे और राज्यपाल के बुलावे का इंतजार करेंगे। बीजेपी ने भी कल (2 फरवरी) अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है।

इधर, ED को झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड गुरुवार को नहीं मिली है। कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। होटवार जेल में हेमंत सोरेन की रात कटेगी। कोर्ट कल रिमांड पर फैसला सुनाएगी। वहीं, हेमंत की याचिका पर पर हाईकोर्ट ने कहा कि मामले में अर्जेंसी नहीं दिखती। कपिल सिब्बल ने भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर कल सुनवाई हो सकती है

.

Recent Stories