रामानंद सागर के सीरियल रामायण में अरुण गोविल को भगवान राम के रोल में देखा गया था। अरुण गोविल सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। हालांकि, अरुण तब निराश हो गए जब उन्हें मंदिर में दर्शन करने का मौका नहीं मिला।

मंदिर का बनना, सपने के सच होने जैसा है
अरुण गोविल कुछ दिनों पहले से ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोध्या पहुंच गए थे। भारत 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण गोविल से राम मंदिर के निर्माण पर उनके रिएक्शन के बारे में पूछा गया। इस बात पर अरुण ने बताया कि ये एक सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने कहा- सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए। मैं इस समय फिलहाल कुछ नहीं कह सकता।

मंदिर दोबारा आना चाहते हैं अरुण गोविल
अरुण गोविल ने आगे कहा- हम सब के लिए ये एक दिव्य क्षण जैसा था, जिसे पूरी श्रद्धा-भाव के साथ महसूस करने की आवश्यकता थी। दर्शन के बारे में पूछे जाने पर अरुण गोविल ने NDTV को बताया कि वो ठीक से दर्शन नहीं कर पाए क्योंकि मंदिर में बहुत भीड़ थी। वे शांति से दर्शन करने के लिए मंदिर दोबारा आना चाहेंगे।

फिल्मी सितारे भी रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का हिस्सा बने
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान कई फिल्मी हस्तियों को देखा गया। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीवी और उनका बेटा राम चरण, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने, कंगना रणोट, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा और पत्नी लिन लैशराम, विक्की कौशल और पत्नी कटरीना कैफ, सिंगर सोनू निगम, हरिहरन, शंकर महादेवन, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुभाष घई, राजकुमार हीरानी और मधुर भंडारकर भी नजर आए।
अरुण गोविल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की
अरुण गोविल ने साउथ स्टार राम चरण और चिरंजीवी के साथ पोज देते हुए फोटो शेयर की। उन्होंने अमिताभ बच्चन, डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी सीएम श्री बृजेश पाठक और यूपी बीजेपी अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ भी फोटो साझा की। एक्टर ने कैप्शन लिखा- श्रीराम मंदिर से आप सभी को जय श्रीराम


