Monday, December 8, 2025

BREAKING: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान:T20 में रोहित-कोहली की वापसी; सूर्या, पंड्या और गायकवाड चोट के कारण बाहर

रोहित-कोहली ने आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला 10 विकेट से हार गई थी। - Dainik Bhaskarअफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। वे पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहला टी-20 इंटरनेशनल खेलेंगे।

रोहित के अलावा, विराट कोहली और शुभमन गिल की भी वापसी हुई है, जबकि सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और ऋतुराज गायकवाड को चोट के कारण बाहर रखा गया है। ये सभी अपनी-अपनी चोट से उबरने में नाकाम रहे।

11 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अहम हैं। यह जून में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी बाइलेटरल सीरीज है।

यह है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

.

Recent Stories