रायपुर. खैरागढ़ उपचुनाव में मिली जीत के बाद अब सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या बढ़कर 71 होने हो गई है. दंतेवाड़ा, चित्रकोट और मरवाही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन कर तीनों सीटों में जीत हासिल की थी. अब कांग्रेस ने शानदार रिकॉर्ड बनाते हुए चौथे उपचुनाव को भी अपने पाले में कर लिया है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव परिणाम की तस्वीर भी साफ हो चुकी है. इसी के साथ अब सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या 71 हो जाएगी.
जानकार बताते हैं कि पार्टी को लगातार मिल रही ये जीत बताती है कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार जनता का विश्वास जितने में सफल रही है. इन सबका श्रेय यदि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों को दिया जाए तो गलत नहीं होगा. पिछले 3 साढ़े 3 साल में भूपेश सरकार ने जनता के लिए जो काम किया है, जो योजनाएं लाईं हैं, उससे जनता काफी प्रभावित हुई है. क्योंकि ये सारी योजनाएं सीधे जनता से जुड़ी. चाहे हम कर्ज माफी की बात करें, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की बात करें, या भूमिहीन मजदूरों की जेब में पैसे देने की बात करें, इन सब ने कहीं ना कहीं लोगों का भरोसा जीता है.
जानकारों के मुताबिक सरकार की योजनाओं और घोषणा को यदि हम देखें तो कर्ज माफी से लेकर हालही में हुई पुरानी पेंशन योजना बहाली की घोषणा तक तमाम फैसलों ने लोगों की जेब में पैसा पहुंचाया है. ये सारे फैसले लोगों से जुड़े हुए रहे हैं. यही भूपेश सरकार के लिए मील का पत्थर साबित हुए हैं कि उन्होंने ना केवल नई योजनाएं लाईं, बल्कि जनता की जमीनी समस्याों पर भी फोकस करते हुए उन्हें हल किया. नतीजन कोरोना के भयावह दौर में भी छत्तीसगढ़ में कोई खास विपरीत असर नहीं पड़ा.


