नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 325 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले दिन 299 मामले आए थे. राहत की बात यह कि कि लगातार दूसरे दिन कोई मौत नहीं हुई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई. राजधानी शहर में संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 915 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 224 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,40,133 हो गई है. इस समय कुल 574 कोविड रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.
नए संक्रमणों के साथ मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,67,206 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,158 है. शहर में कोविड के नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 700 हो गई है. इस बीच, कुल 13,576 नए टेस्ट 7,632 आरटी-पीसीआर और 5,944 रैपिड एंटीजन किए गए. पिछले 24 घंटों में कुल 3,75,31,551 टेस्ट किए गए. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कुल 16,421 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए. इनमें 3,307 को पहली खुराक, 7 हजार 450 लोगों को दूसरी खुराक और 5 हजार 664 लोगों को कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक दी गई. अब तक 3,28,56,897 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है.