पिथौरा. महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गिरना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां मधुमक्खियों ने वृद्ध महिला और उसके नाती पर हमला किया. जिससे पांच वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वृद्ध महिला की भी मौत अस्पताल में लाने के 15 मिनट बाद हुई. बता दें कि पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गिरना के जंगल में एक वृद्ध और 5 वर्षीय बच्चा महुआ बीनने गया था. इसी दौरान एक बाज ने मधुमक्खी छत्ते में चोंच मार दी. जिसके बाद मधुमक्खियों ने आसपास के लोगों पर हमला कर दिया. हमले से 5 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई. वहीं वृद्ध महिला की मौत इलाज के लिए अस्पताल में ले जाने के बाद हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बीएमओ तारा अग्रवाल ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान साहिल और जहुरमती के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मृतकों के पूरे शरीर में मधुमक्खियों के डंक थे. हमले से मासूम की मौत घटनास्थल पर हुई थी, जबकि वृद्ध महिला की मौत अस्पताल में लाने के 15 मिनट बाद हुई है.