Thursday, August 14, 2025

आफिस में घुसे बदमाश : कैश निकालने से रोका तो ड्राइवर पर रॉड से बोला हमला

कोटा। कोटा में बदमाशों के गिरोह ने आशीष रोड लाईस आफिस में घुसकर पैसा निकालने और अश्लील गालीया देकर धमकाते हुए आफीस स्टाफ के ड्राइवर धर्मेन्द्र के सिर पर लोहे के राड से वार कर दिया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आशीष रोड लाईस मदनपुर का इंचार्ज उपेन्द्र यादव ने रतनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अप्रैल की लगभग 10 बजे के आसपास आफिस में केशियर मनोज पांडेय के साथ हिसाब किताब कर रहे थे। कुछ बदमाश आफीस में घुसकर पैसा निकालते हुए अश्लील गालीया देते हुए धमकाते हुए ड्राइवर के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह बिहोस होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद आरोपियों ने टेबल पर रखे 46 हजार लूट कर भाग निकले। जिसके बाद पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

.

Recent Stories