Sunday, December 7, 2025

75 दिनों से धरना दे रहे भूविस्थापित 26 जनवरी को कुसमुंडा खदान का उत्पादन ठप करने दी चेतावनी

75 दिनों से धरना दे रहे भूविस्थापित 26 जनवरी को कुसमुंडा खदान का उत्पादन ठप करने दी चेतावनी

कोरबा। रोजगार एकता संघ के बैनर तले कुसमुंडा खदान से प्रभावित गांवों के ऐसे भूविस्थापित जिनके कंपनी में नौकरी के पुराने प्रकरण लंबित हैं वे 75 दिनों से जीएम कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। 26 जनवरी को कुसमुंडा खदान का उत्पादन ठप करने चेतावनी दी है। इसके पहले भी खदान में जाकर कोयला उत्पादन प्रभावित कर चुके हैं। लेकिन एसईसीएल प्रबंधन पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है। उस समय खदान बंदी आंदोलन पर संघ के प्रमुखों को जेल की हवा खानी पड़ी थी। एक बार फिर खदान बंदी का ऐलान हुआ है। इस बार 26 जनवरी को उत्पादन ठप करने की चेतावनी दी गई है। धरना का समर्थन देने पहुंचे माकपा के जिला सचिव प्रशांत झा ने भूविस्थापितों को संबोधित किया। इस मौके पर जवाहर सिंह कंवर,राधेश्याम कश्यप, जय कौशिक, दामोदर, दीपक साहू, बलराम कश्यप, मोहन कौशिक, दीनानाथ,संतानु, अभिषेक, अशोक मिश्रा, सोहरिक साहू, रेशम यादव, राजेश यादव, पुरषोत्तम, गणेश प्रभु, अनिरुद्ध,मिलान कौशिक,सनत कुमार, रघुनंदन यादव, हेमलाल, पंकज मौजूद रहे।

.

Recent Stories