संबंध बहुत अनमोल…!
~~~~
संबंध बहुत ही अनमोल चीज़ है, इसकी हर किसी से उम्मीद ना रखे। क्योकि बहुत ही कम लोग दिल का मोल जानते हैं।
जैसे सिलाई मशीन में धागा न डालने पर, वो चलती तो जरूर है, पर सिलती कुछ नहीं। उसी प्रकार जिंदगी में भी प्यार नही डालोगे, तो जिंदगी चलेगी तो ज़रूर, पर रिश्तो को जोड नहीं पायेगी।
बहुत गलतियां हुई ज़िन्दगी में, लेकिन जो गलतियां लोगों को पहचानने में हुई, उसका दुःख सबसे ज्यादा होता है।
जिन्दगी में लोगों का आना भी एक मकसद होता है। कुछ तुम्हें आजमाएंगे, कुछ तुम्हें सिखाएंगे, कुछ तुम्हारा इस्तेमाल करेंगे और कुछ तुम्हें जीने का सही मतलब भी बताएंगे।
इसीलिए तो रिश्ते और रास्ते के बीच, एक अजीब रिश्ता होता है। कभी रिश्तों से रास्ते मिल जाते हैं और कभी रास्तों में रिश्ते बन जाते हैं। चलते रहिये और रिश्ते निभाते रहिये।
खुशियाँ तो चन्दन की तरह होती हैं, दूसरे के माथे पे लगाओ, तो अपनी उंगलियाँ भी महक ही जाती हैं।