कोरबा जिले से आबकारी विभाग की टीम का वसूली करने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विभाग का सिपाही एक महिला से अवैध शराब पर कार्रवाई नहीं करने के बदले 15 हजार रुपए लेते नजर आ रहा है। साथ ही वह ये भी कह रहा है कि यहां सबको पैसा देना पड़ता है। दरोगा सबसे ज्यादा पैसा लेता है। पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग की टीम को मंगलवार को यह सूचना मिली थी की कटघोरा के जुराली गांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनाया जा रहा है। इसी सूचना पर आबकारी की टीम गांव में कार्रवाई करने गई थी। लेकिन यहां कार्रवाई के बदले टीम ने ग्रामीण से पैसे ले लिए। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है।
बोला-तुम तो पैसा पकड़ों और चलो
वीडियो में सिपाही ये कहते हुए नजर आ रहा है कि मुंह बंद कराने के लिए सबको पैसा देना पड़ता है। दरोगा सबसे ज्यादा पैसे लेता है। वहीं एक और वीडियो में सिपाही अपने साथी मुंशी को ये कहता हुआ भी नजर आ रहा है कि तुम मत डरो, सब अपने ही लोग हैं। तुम तो पैसा पकड़ो और चलो। इसके अलावा अक अन्य वीडियो में मुंशी पैसा कैमरा में दिखाते हुए भी नजर आ रहा है।
इस मामले में हमने आबकारी विभाग के अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की थी। लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी है। वहीं इस वीडियो में दिख रहे मुंशी और सिपाही का नाम भी पता नहीं चला है। जिले में बड़ी संख्या में महुआ शराब बनाने का काम किया जाता है। कई बार आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई करने के लिए जाती है तो ग्रामीण भी विरोध करते हैं। इस बीच अब आबकारी विभाग के पैसा वसूलने का वीडियो सामने आ गया है।