Tuesday, August 12, 2025

रायपुर में ‘मौत की सवारी’:सीट नहीं मिली तो SUV की स्टेपनी से लटका रहा ग्रामीण; किराए की लालच में ड्राइवर ने बैठाया

रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जाने वाली सड़क पर एक खतरनाक दृश्य कैमरे में कैद हुआ है। एक ग्रामीण SUV (टैक्सी) में सीट हासिल नहीं कर पाया। वो गाड़ी की स्टेपनी पर ही लटक गया। इसी तरह उसने सफर पूरा किया। ज्यादा सवारी लादने के लालच में गाड़ी के ड्राइवर ने भी ग्रामीण को रोका नहीं और पूरी रफ्तार में गाड़ी ड्राइव करता रहा। बलौदाबाजार की ओर जाने वाली सड़क पर इस तरह से सवारियों की ओवर लोडिंग आए दिन होती रहती है।

विधानसभा की ओर सड़क पर ये स्थिति बनी तो रायपुर के नागरिक डॉ निंदर चावला ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। उन्होंने इस मामले की शिकायत सोशल मीडिया के जरिए रायपुर की पुलिस से भी की है। वीडियो में गाड़ी का नंबर भी साफ दिख रहा है। अब पुलिस जल्द ही इस टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। पहले भी इस तरह के बाइक सवारों के वीडियोज पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है।

ट्रैफिक निमयों का उल्लंघन करने वालों से 2 करोड़ की वसूली
रायपुर में बीते वर्ष 2021 में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 67073 मामलों में कार्रवाई करते हुए 2.91 करोड़ रूपए जुर्माना वसूल किया गया है। इन प्रकरणों में से शराब पीकर कर वाहन चलाने के 200 प्रकरणों में कार्रवाई की गयी है जिसमें य न्यायालय द्वारा 20 लाख रूपए जुर्माना वसूल किया गया है।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 477 व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। साल 2022 में 20 मार्च तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कुल 17994 कार्रवाइयों में 90.19 लाख रूपए का जुर्माना वसूल किया है। इन आंकड़ों से समझिए कि रायपुर शहर में किस कदर लोग लापरवाह ढंग से ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं।

.

Recent Stories