Sunday, July 27, 2025

कोरोना की चौथी लहर की मुंबई में पहली एंट्री! नए वेरिएंट XE और Kappa का सामने आया ताजा मामला

दुनिया के कई देशों में मिले ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट XE ने भारत में दस्तक दे दी है। आर्थिक राजधानी मुंबई में कप्पा और एक्सई नए वेरिएंट के एक एक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले एक्सपर्ट्स ने चौथी लहर की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। संक्रमण का पहला केस बुधवार को मुंबई में दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में आज कोरोना के नए वेरिएंट एक्सई और कप्पा के एक-एक नए मामले सामने आए हैं। देश में XE वेरिएंट का पहला मामला मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 376 टेस्टिंग की गई थी। इसमें से 230 सैंपल मुंबई से थे और 228 केस ओमिक्रॉन के मिली और एक केस एक्सई और एक केस कप्पा वेरिएंट का मिला।

.

Recent Stories