Monday, December 8, 2025

आसमान से बरपा कहर : गांव में गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आए 13 लोग, पांच की हालत गंभीर, मचा हड़कंप

अंबेडकरनगर. बसखारी इलाके में  तेज बारिश के बीच गिरी बिजली ने रविवार को थाना क्षेत्र बसखारी के छांगुरपुर मिश्रौलिया में कहर बरपा दिया. गांव में एक महिला के निधन के बाद आयोजित शुद्धि कार्यक्रम में मौजूद 13 लोग बिजली की चपेट में आकर झुलस गए. दो के स्थानीय उपचार के साथ ही 11 ग्रामीणों को सीएचसी बसखारी ले जाया गया.जानकारी के अनुसार गांव निवासी व्रतंती की पत्नी का बीते दिनों बीमारी के चलते निधन हो गया था. उनका रविवार को शुद्धि कार्यक्रम का आयोजन था. इसमें परिवार व अन्य सगे संबंधी शामिल हुए. सुबह लगभग पौने दस बजे से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. गरज चमक के साथ हो रही बारिश के बीच अचानक तेज आवाज के साथ कार्यक्रमस्थल के निकट ही बिजली गिर पड़ी. इससे वहां मौजूद 13 लोग उसकी चपेट में आ गए.दो लोग मामूली रूप से घायल हुए जिनका स्थानीयस्तर पर ही उपचार हुआ. हालांकि गंभीर रूप से झुलसे सम्मनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मंगुराडिला निवासी चिंताराम (40), छांगुरपुर मिश्रौलिया निवासी शशिकांत (20), रामरूप (55), सचिन (15), विशाल (23), राजाराम (50), दिलीप (30), अच्छेलाल (42), पतिराम गौतम (50), अभिमन्यु (19) व रवि कुमार (30) को सीएचसी बसखारी ले जाना पड़ा.

.

Recent Stories