Sunday, November 10, 2024

भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप, श्रीलंका को 10 विकेट से दी मात

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 का फाइनल (Asia Cup Final) मैच श्रीलंका और भारत के बीच खेला जा रहा है। सिराज की आंधी के आगे पूरी श्रीलंका मात्र 50 रन पर ढह गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कप्तान शनाका का उस वक्त गलत साबित हो गया। जब बुमराह ने पहले ओवर में परेरा को शून्य पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद तीसरे ओवर में सिराज श्रीलंका पर कहर बनकर टूटे।

सिराज ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में चार विकेट चटकाए। इसमें पथुम निशांका 02, सदीरा समरविक्रमा 0, चरिथा असलांका 0 धनजंय डी सिल्वा 4 का विकेट शामिल रहा। हालांकि, सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। सिराज ने इसके अलावा मेंडिस और कप्तान शनाका को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

पांच बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता

श्रीलंका के पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं, चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। टीम के तरफ से सबसे ज्यादा कुसल मेंडिस ने 17 रन बनाए। इसके बाद दासुन हेमंथा ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया। हार्दिक ने तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह को एक विकेट मिला।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories