Monday, December 8, 2025

रायपुर-बिलासपुर में VHP करवाएगा घर वापसी:हिंदू धर्म छोड़ चुके परिवारों का होगा सर्वे, शौर्य जागरण यात्रा में तय हुआ नया अभियान

छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल घर वापसी का बड़ा अभियान चलाने की तैयारी में है। शनिवार को रायपुर में शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में लोगों को आतंकवाद, अलगाववाद, जातिवाद, लव जेहाद, लैंड जेहाद, बिजनेस जेहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या, ड्रग माफिया और जन संख्या असंतुलन जैसे मुद्दों पर सभा लेकर जागरुक किया गया।

कार्यक्रम में कई धर्म गुरु भी पहुंचे।
कार्यक्रम में कई धर्म गुरु भी पहुंचे।

ये यात्रा शनिवार दोपहर दो यात्राएं BTI मैदान से निकाली गई। पहली यात्रा खम्हारडीह थाना, अवंति बाई रोड, तेलीबांधा तालाब से गांधी उद्यान से शंकर नगर होते हुए BTI मैदान पहुंची। दूसरी यात्रा लोधीपारा, पंडरी कपड़ा मार्केट चौक, राजा तालाब झण्डा चौक, न्यू शांति नगर से शंकर नगर होते हुए BTI मैदान पहुंची। इसके बाद यहां सभा का आयोजन हुआ।

स्थानीय नेता भी नजर आए।
स्थानीय नेता भी नजर आए।

सभा को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दनौरिया ने सम्बोधित किया । सभा के मुख्य अतिथि संत महंत वेदप्रकाश थे। सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, प्रांत प्रचारक प्रेमशकर , विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत उपाध्यक्ष सरल मोदी, सह मंत्री घनश्याम चौधरी माैजूद थे।

ये हुआ तय
नए अभियान के लिए विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल ने तय किया है कि प्रदेश के ऐसे इलाकों पर फोकस होगा जहां लोगों का धर्म बदला गया। या मंदिर जाना छोड़कर लोग दूसरे धार्मिक स्थल जाने लगे। VHP नेताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कुल 220 प्रखंड (विकासखंड) है जिनमें से 150 ग्रामीण और 70 शहरी प्रखंड बनाए गए हैं । अभियान इन्हीं हिस्सों में चलेगा। बजरंग दल सर्वे करेगा, धर्मांतरित परिवारों से मुलाकात की जाएगी। उनकी घर वापसी होगी, रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर सरगुजा समेत लगभग 7 ज़िलों में पहले चरण का अभियान जल्द शुरू होगा।

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दनौरिया ने कहा- विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना को 60 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है । मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दनौरिया ने कहा हमारे संकल्प से विधर्मी परेशान हैं, आदिवासी क्षेत्रों हिंदू को अहिन्दू बनाया जा रहा है उन सभी की घर वापसी जल्द करवाई जाएगी यही हमारा अगला संकल्प है।

इंडिया शब्द हटाने की मांग
रायपुर BTI ग्राउंड की सभा में VHP और बजरंग दल के नेताओं ने इंडिया शब्द को हटाकर हर जगह भारत इस्तेमाल करने की मांग उठाई। सभा में कहा गया कि इंडिया शब्द का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए, युवाओं से कहा गया कि घर जाइए अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से इंडिया हटाकर भारत नाम का इस्तेमाल करें।

उदय स्टालिन मैकाले की औलाद- दनौरिया
सनातन धर्म के खिलाफ बयान दिए जाने के मामले में तमिलनाडू के CM के बेटे उदय स्टालिन को लेकर सभा में दनौरिया ने कहा- वो मैकाले की औलाद हैं। सनातन को मिटाने वाले आए और खुद मिट गए । रावण से लेकर कंस, बाबर से लेकर औरंगजेब मिट गए ।

छत्तीसगढ़ के ये नेता हुए शामिल
शौर्य जागरण यात्रा में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, संजय श्रीवास्तव समेत कई बीजेपी के पदाधिकारी शामिल हुए । वहीं महामण्डलेश्वर धर्माचार्य साधू संत प्रमुख, सर्व हिंदू समाज के प्रमुख साथ यात्रा में सैकड़ों युवा भी शामिल हुए ।अलग अलग मठ-मंदिरों से आए पुजारियों के लिए भी अलग से मंच तैयार किया गया ।

.

Recent Stories