Tuesday, December 9, 2025

हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अप्रैल में मिलेगी फ्री सर्विसिंग की सुविधा; ये है वजह

नई दिल्ली, भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड काफी ज्यादा है। लेकिन, हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अचानक आग लगने की कुछ घटनाओं ने लोगों को काफी डरा दिया। हालांकि, इस मामले की जांच संबंधित कंपनियां अपने-अपने स्तर पर कर रही हैं। सरकार ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाओं पर संज्ञान लिया है। इस क्रम में हीरो इलेक्ट्रिक ने एक अच्छी पहल की है। हीरो इलेक्ट्रिक ने बताया कि कंपनी अप्रैल माह को बैटरी देखभाल माह के रूप में मनाएगी, क्योंकि अप्रैल माह में ज्यादा गर्मी पड़ती है। इसके लिए कंपनी की ओर से ग्राहकों को फ्री सर्विस की भी सुविधा दी जाएगी।

हीरो इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि वह अप्रैल को बैटरी केयर माह के रूप में मनाएगी। हीरो इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि बैटरी देखभाल और सुरक्षा के प्रमुख पहलुओं को सुदृढ़ करने और कंपनी के 750 से अधिक डीलरशिप नेटवर्क पर अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की जांच कराने के लिए 4.5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के साथ आमने-सामने बातचीत की सुविधा के लिए यह पहल की जा रही है। यह अन्य मुफ्त सेवाओं और सेवा शिविरों के अलावा ग्राहकों के लिए उपलब्ध एक मुफ्त सेवा है, जिसे कंपनी समय-समय पर डीलरशिप पर आयोजित करती है।

.

Recent Stories