Sunday, July 27, 2025

चिंतन मनन

एक व्यक्ति के बारे में मशहूर हो गया कि उसका चेहरा बहुत मनहूस है, लोगों ने उसके मनहूस होने की शिकायत राजा से की।*

राजा ने लोगों की इस धारणा पर विश्वास नहीं किया ,लेकिन इस बात की जाँच खुद करने का फैसला किया, राजा ने उस व्यक्ति को बुला कर अपने महल में रखा और एक सुबह स्वयं उसका मुख देखने पहुँचा, संयोग से व्यस्तता के कारण उस दिन राजा भोजन नहीं कर सका।वह इस नतीजे पर पहुंचा कि उस व्यक्ति का चेहरा सचमुच मनहूस है।
उसने जल्लाद को बुलाकर उस व्यक्ति को मृत्युदंड देने का हुक्म सुना दिया।जब मंत्री ने राजा का यह हुक्म सुना तो उसने पूछा ,”महाराज!इस निर्दोष को क्यों मृत्युदंड दे रहे हैं ?

राजा ने कहा ,”हे मंत्री! यह व्यक्ति वास्तव में मनहूस है ।आज सर्वप्रथम मैंने इसका मुख देखा तो मुझे दिन भर भोजन भी नसीब नहीं हुआ । इस पर मंत्री ने कहा ,”महाराज क्षमा करें ,प्रातः इस व्यक्ति ने भी सर्वप्रथम आपका मुख देखा। आपको तो भोजन नहीं मिला लेकिन आपके मुखदर्शन से तो इसे मृत्युदंड मिल रहा है। अब आप स्वयं निर्णय करें कि कौन अधिक मनहूस है।

“राजा भौंचक्का रह गया,उसने इस दृष्टि से तो सोचा ही नहीं था।

राजा को किंकर्तव्यविमूढ़ देख कर मंत्री ने कहा, “राजन्! किसी भी व्यक्ति का चेहरा मनहूस नहीं होता। वह तो भगवान की देन है।

मनहूसियत हमारे देखने या सोचने के ढंग में होती है। आप कृपा कर इस व्यक्ति को मुक्त कर दें। राजा ने उसे मुक्त कर दिया। उसे सही सलाह मिली।
कहानी का सार ये है कि कभी किसी के कहने पर किसी के चेहरा, जाति, धर्म के आधार कोई राय न बनाएं, क्योंकि कहने वाला हो सकता है अपना उल्लू सीधा कर रहा हो.

.

Recent Stories