Friday, September 20, 2024

Citi Group का रिटेल कारोबार 18000 करोड़ रुपये में खरीदेगा Axis Bank, जल्‍द होगी डील : सूत्र

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क । Axis bank भारत में सिटीग्रुप के खुदरा बैंकिंग कारोबार (Citigroup’s retail banking business in India) का अधिग्रहण करने के करीब है और जल्द ही इस सौदे का ऐलान हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि 2.5 अरब डॉलर (करीब 18,000 करोड़ रुपये) की इस डील से पहले उसे नियामक की मंजूरी लेनी होगी।

अप्रैल 2021 में भारत से बैंकिंग कारोबार समेटने का ऐलान किया

अमेरिकी बैंकिंग ग्रुप सिटीग्रुप ने अप्रैल 2021 में भारत से बैंकिंग कारोबार समेटने का ऐलान किया था। उसने अपनी वैश्विक रणनीति के तहत भारत में उपभोक्ता बैंकिंग व्यवसाय से बाहर निकलने की योजना बनाई थी। इस बिजनेस में क्रेडिट कार्ड (Credit Cards), रिटेल बैंकिंग (Retail Banking), Home Loan और Wealth Management शामिल हैं।

बैंकिंग कारोबार में लगभग 4,000 लोग काम कर रहे

बता दें कि देश में बैंक की 35 शाखाएं हैं और उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार में लगभग 4,000 लोग काम कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि एक बार डील को मंजूरी मिलने के बाद Axis Bank की बैलेंस शीट और बड़ी हो जाएगी और रिटेल बैंकिंग सेक्‍टर में बड़ा उछाल आएगा।

Axis Bank का फीडबैक नहीं आया

इस डील पर एक्सिस बैंक को एक ई-मेल भेजकर जवाब मांगा गया था लेकिन उसने तुरंत कोई टिप्‍पणी नहीं की है। इस महीने की शुरुआत में Axis Bank ने कहा था कि उसे सिटीग्रुप के भारत के खुदरा कारोबार की खरीद पर अभी फैसला लेना बाकी है।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories