Sunday, April 20, 2025

फिल्म ‘मार डारे मया म’ : इस दिन से प्रदेश के सिनेमाघरों में दर्शक लेंगे आनंद,पहली छत्तीसगढ़ी मूवी जो अमेरिका में होगी रिलीज

रायपुर. गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मार डारे मया म’ को अमेरिका में प्रदर्शित किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार हो रहा है कि कोई छतीसगढ़ी फिल्म देश के बाहर सिनेमा घर में प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म के मीडिया पार्टनर न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम हैं.फिल्म के निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी फिल्म ‘मार डारे माया म’ 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में लगभग 20 शहरों के 25 स्क्रीनस् में एक साथ रिलीज हो रही है. यह फिल्म छत्तीसगढ़ से पहले 2 अप्रैल को नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ असोसिएशन (नाचा) के सहयोग से अटलांटा जॉर्जिया अमेरिका में रिलीज हो रही है. इसके बाद सैन फ्रांसिस्को और न्यू जर्सी में भी इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का अमेरिका में वितरण दुबेस् इंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है, जो की छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता मनीष दुबे की अमेरिकन कंपनी है.

.

Recent Stories