Saturday, December 27, 2025

चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने पर BJP अध्यक्ष साव ने कहा – लगातार अपमान पर मरकाम को छोड़ देनी चाहिए कांग्रेस, पूर्व CM डाॅ. रमन ने कहा – 2023 में हार के डर से बदला अध्यक्ष

रायपुर. विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम लगातार कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुखर रहे. उन्होंने डीएमएफ समेत सरकार के अनेक भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इस भ्रष्टाचारी सरकार को यह पसंद नहीं आया और साजिश करके उन्हें पद से हटाया गया. यह निहायत ही अनुचित है.साव ने कहा, कांग्रेस के भीतर नाम मात्र का भी आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है. यह खतरनाक है. आदिवासी समाज का अपमान है. मरकाम जी कांग्रेस के संविधान के तहत प्राप्त अधिकार का उपयोग करते हुए पार्टी को चलाने का काम कर रहे थे. इस कारण वे दस जनपथ के निशाने पर थे.

.

Recent Stories