Friday, December 26, 2025

MLA चंदन कश्यप पर भड़के आदिवासी VIDEO:लोगों ने कहा- हमने आपको कुर्सी पर बिठाया है, सवाल तो करेंगे, जवाब दो या इस्तीफा दो

नारायणपुर विधानसभा से विधायक चंदन कश्यप पर इलाके के लोगों का जमकर गुस्सा फूटा है। आदिवासी समुदाय के लोगों ने उन्हें घेरा और जमकर अपनी भड़ास निकाली है। लोगों ने MLA से कहा कि, हमने आपको कुर्सी पर बिठाया है, सवाल पूछना हमारा अधिकार है और हम पूछेंगे ही।

इसके अलावा आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि, आप आदिवासियों के हितैषी नहीं हो। इसलिए इस्तीफा दो। MLA और आदिवासियों के बीच विवाद का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

आदिवासी समुदाय के लोगों ने भानपुरी में MLA चंदन कश्यप के निवास का घेराव किया।
आदिवासी समुदाय के लोगों ने भानपुरी में MLA चंदन कश्यप के निवास का घेराव किया।

वायरल वीडियो में दिखाई दी झूमा-झटकी

दरअसल, स्थानीय भर्ती की मांग को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने भानपुरी में MLA चंदन कश्यप के निवास का घेराव किया। हालांकि, शुरुआत में आदिवासियों और MLA के बीच सामान्य बातचीत हुई थी। इस बीच किसी ने कह दिया कि आप हमारे हितैषी नहीं हैं। किसी भी रैली में शामिल नहीं होते हैं। इसी बात पर चंदन कश्यप भड़क गए। उन्होंने कहा कि, आप यहां ज्ञापन देने आएं हैं या मुझे सिखाने। बस यहीं से बवाल शुरू हुआ और मामले ने तूल पकड़ लिया।

.

Recent Stories