भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले शीर्ष पहलवान कुश्ती के रिंग पर लौटेंगे या धरने पर, यह आज तय हो सकता है। दरअसल, खेल मंत्री ने पहलवानों को आश्वासन दिया था कि बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण मामले में कार्रवाई होगी।
इसके बाद गुरुवार को दिल्ली पुलिस कोर्ट में चार्जशीट पेश करने पहुंच गई है। चार्जशीट अपर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल की जाएगी।
इसके पहले, पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने SIT के साथ जांच रिपोर्ट को लेकर बैठक भी की है। इस मामले में पुलिस ने 209 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। 4 पहलवानों से सबूत लिए हैं। विभिन्न साई सेंटरों और प्रतियोगिता स्थलों से CCTV फुटेज, फोटो और संबंधित नजदीकियों के बयान दर्ज किए हैं।


