नई दिल्ली. प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर ट्रेन हादसे की जगह पहुंचे हैं, उनके साथ मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी हैं. प्रधानमंत्री ने हादसे का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात भी की. पीएम मोदी ने राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों से भी मिले हैं. फिलहाल स्थिति को सामान्य बनाने के लिए रूट डाइवर्जन का कार्य जारी है.इससे पहले प्रधानमंंत्री सुबह आपाताकालीन बैठक बुलाई थी. इससे पहले हादसे वाली जगह पर सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची थी, जहां उनकी मुलाकात केंद्रीय रेल मंत्री से हुई थी. इस बीच ममता ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि स्थिति को सामान्य बनाने का है.


