मुरैना। मध्यप्रदेश (Morena) के मुरैना (Morena) जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक के शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे। इस दौरान उसकी सांसे चल रही थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए परिजन लेकर ग्वालियर रवाना हो गए।पूरा मामला जिले के वार्ड क्रमांक 47 का है। परिजनों का कहना है कि जीतू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद उसे श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उसके शरीर में हरकत दिखी। परिजनों ने बताया कि उसे बीमारी थी, लेकिन उसकी उंगली के निशान से ऐसा लगा कि किसी जहरीले जीव ने काट लिया है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजन उसे श्मशान घाट लेकर पहुंचे और चिता में लिटाने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक जीतू के शरीर में हरकत शुरू हुई।


