Wednesday, August 13, 2025

छत्तीसगढ़ में श्रीसीमेंट प्लांट में लगी भीषण आग:दूर तक दिखाई दे रही थीं लपटें, अंदर घुसने से रोका गया; वेल्डिंग के चलते हादसा

बलौदाबाजार स्थित श्रीसीमेंट के प्लांट में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटें और उससे उठने वाला काले धुएं का गुबार इतना ज्यादा है कि दूर से ही दिखाई दे रहा है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि वेल्डिंग करने के दौरान आग लगी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, खपराडीह में श्रीसीमेंट का प्लांट है। यहां कुछ मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान प्लांट के लाइन-3 में आग लग गई। इससे पहले कि कोई समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि आग डीजल टैंक में लगी थी। हालांकि अभी प्रबंधन की कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। अत्याधिक गर्मी के चलते भी आग लगने की बात कही गई है।

.

Recent Stories