Saturday, August 16, 2025

CG का बेटा पंजाब से बनेगा राज्यसभा सांसद:​​​​​​​लोरमी के रहने वाले IIT प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक को AAP ने बनाया उम्मीदवार; घर में जश्न का माहौल

छत्तीसगढ़ की राजनीतिक हैसियत का कुनबा अब देश में बढ़ने लगा है। प्रदेश की राजनीति से दूर, पर यहां के कुछ साधारण चेहरे अब दूसरे राज्यों की सियासत में खास होते जा रहे हैं। नया नाम लोरमी के रहने वाले और IIT दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक का है। डॉ. संदीप को आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। इसके बाद डॉ. संदीप के छत्तीसगढ़ स्थित घर में जश्न का माहौल है।

पंजाब से राज्यसभा की 7 में 5 सीटों पर कार्यकाल 9 अप्रैल में खत्म होने वाला है। इसके लिए 21 मार्च यानी आज राज्यसभा सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख है। 31 मार्च को राज्य में राज्यसभा के लिए चुनाव प्रस्तावित है। इस बार AAP ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीतीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सूबे की 7 में से 6 राज्यसभा सीट AAP के खाते में जा सकती हैं। फिलहाल पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है।

.

Recent Stories