Sunday, April 20, 2025

न्यूजीलैंड में ‘कश्मीर फाइल्स’ पर प्रतिबंध:सेंसर बोर्ड पर भड़के पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा- इस्लाम के नाम पर आतंकवादियों का बचाव नहीं होना चाहिए

भारत में रिलीज होने के बाद से ही चर्चाओं में रही बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ अब न्यूजीलैंड में भी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, इस फिल्म की न्यूजीलैंड में स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है। पहले फिल्म को A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन मुस्लिम समुदाय की मांग पर हुई समीक्षा के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर रोक लगाने का फैसला किया। सेंसर बोर्ड के इस फैसले से न्यूजीलैंड के पूर्व उप राष्ट्रपति भड़क गए हैं। उन्होंने कहा- इस्लाम के नाम पर आतंकवादियों का बचाव नहीं होना चाहिए।
पूर्व उप राष्ट्रपति ने की आलोचना
न्यूजीलैंड के पूर्व उप राष्ट्रपति विंस्टन पीटर्स ने इसे न्यूजीलैंड समेत दुनिया भर के लोगों की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। अपने फेसबुक पोस्ट में पीटर्स ने लिखा- इस फिल्म को सेंसर करना न्यूजीलैंड में 15 मार्च के अत्याचारों की जानकारी को छिपाने की तरह है।

पीटर्स ने आगे लिखा कि इस्लाम के नाम पर आतंकवादियों का बचाव नहीं होना चाहिए। आतंकवाद का हर तरह से विरोध किया जाना चाहिए। सेंसर बोर्ड ने इस विवाद पर कहा, फिल्म सेंसर करने का यह मतलब नहीं है कि देश में फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने उनसे संपर्क कर चिंता जताई है कि फिल्म से ‘मुस्लिम विरोधी भावना और घृणा बढ़ सकती है।’

अब तक 141 करोड़ का बिजनेस कर चुकी फिल्म
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 9 दिनों में 24.80 करोड़ का बिजनेस किया है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 141.21 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड पंडितों की मानें तो सोमवार तक फिल्म 175 करोड़ तक पहुंच जाएगी, क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी ज्यादा है।

.

Recent Stories