Thursday, July 31, 2025

गजराज का उत्पात : पूर्व विधायक की चावल मिल में घुसा दंतैल हाथी, रिहायशी इलाके में मकान को पहुंचाया नुकसान, दहशत में रात बिताने को मजबूर ग्रामीण, देखिए VIDEO

बालोद : गुरुर वन परिक्षेत्र के बोरिदकला गांव के लोग दहशत में रात बिताने को मजबूर हैं. शनिवार रात यहां पूर्व विधायक प्रीतम साहू के चावल मिल में गजराज ने भारी उत्पात मचाया. दंतैल हाथी ने धान और चावल के बोरों के साथ गांव में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचाया.

दिनभर जंगल में रहने के बाद शाम ढलते ही हाथी रिहायशी इलाकों में जाकर फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचाया. वन विभाग ने दर्जनों गांवों में मुनादी करा कर लोगों से जंगलों में न जाने की अपील कर रहा है. अब तक जिले में हाथियों के हमले से 6 लोगों की जान जा चुकी है.

.

Recent Stories