कोरबा जिले के सिटी कोतवाली इलाके से एक महिला रहस्यमय तरीके से लापता हो गई, जिसके परिजन पिछले 4 महीनों से थाने के चक्कर काट-काटकर परेशान हो रहे हैं। मीडियाकर्मियों से बात करते वक्त उसके पति और बच्चों के आंसू छलक आए। पति ने पत्नी का पता बताने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है। वहीं उसने कलेक्टर से भी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।
पति ने कहा कि बस उसकी लापता पत्नी को पुलिस जल्द से जल्द ढूंढ दे, उसके बिना उनकी और बच्चे की जिंदगी रुक सी गई है। जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली के संजय नगर सीतामणी इलाके से 17 जनवरी को महिला पूनम देवी तिवारी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। पति श्रीकांत तिवारी ने रिश्तेदारों के यहां पता लगाया और अपने स्तर पर उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद उसने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई।



