Monday, December 8, 2025

रेलवे ने काम पूरा नहीं किया, 9 को बस्तर बंद:संभाग के 3 जिलों में रहेगा बंद का असर, बात नहीं बनी तो रेल रोकेंगे

छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-रावघाट रेल परियोजना का काम पिछले कई सालों से अधूरा पड़ा है। इस काम को शुरू करवाने रेल आंदोलन के सदस्य लगातार आवाज उठा रहे हैं। लेकिन, जिम्मेदार इस काम को पूरा करवाने कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। रेल आंदोलन के सदस्यों का कहना है कि रेल मंत्रालय या फिर केंद्र सरकार की तरफ से काम शुरू करने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब 9 मई को बस्तर बंद किया जाएगा। बस्तर, कोंडागांव और नारायणपुर जिले में बंद का असर रहेगा।

दरअसल, जगदलपुर में रेल आंदोलन के सदस्यों ने बंद को सफल बनाने जनजागरूकता अभियान चलाया है। जगदलपुर के संजय मार्केट में आंदोलन के सदस्य पहुंचे। जिन्होंने व्यापारियों से 9 मई को बंद का समर्थन मांगा है। इधर, व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन किया है। इस बंद का संभाग के बस्तर, नारायणपुर और कोंडागांव इन 3 जिलों में असर रहेगा। व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रहेंगी। कुछ दिन पहले रेल अंदोलन के सदस्यों ने समीक्षा बैठक कर बंद का निर्णय लिया था।

बस्तर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और रेल आंदोलन के सदस्य मनीष शर्मा ने कहा कि, बजट में रेल लाइन को मंजूरी दी जा चुकी है। लेकिन फिर भी जगदलपुर-रावघाट परियोजना का काम अधूरा पड़ा है। काम को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। हाल ही में DRM से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया था। ओडिशा में रेल मंत्री को भी ज्ञापन सौंपकर काम करवाने के लिए कहा गया था। लेकिन, अब तक काम शुरू नहीं किया गया है।

बस्तर रेल आंदोलन के सदस्य संपत झा ने कहा कि, रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन का बजट भी सिर्फ कागजों में ही है। जबकि, जगदलपुर-किरंदुल एवं जगदलपुर-कोरापुट रेललाइन दोहरीकरण के लिए रेल विभाग के अफसर ग्राउंड पर उतरकर काम कर रहे हैं। बस्तरवासियों के लिए रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग को लेकर कुछ महीने पहले अंतागढ़ से जगदलपुर तक पैदल यात्रा भी किए थे। बावजूद अफसर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा

रेल आंदोलन के सदस्यों ने कहा कि, फिलहाल मांग पूरी करने पर बस्तर बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद में नारायणपुर कोंडागांव और बस्तर जिले के व्यापारियों का समर्थन मिला है। रेल आंदोलन के सदस्यों का कहना है कि, यदि फिर भी रेलवे के अफसर काम को आगे नहीं बढाते हैं तो फिर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।

.

Recent Stories