गोरखपुर. चिल्लूपार इलाके में 40 साल के शख्स की शादी 10 बच्चों की मां से हुई है. महिला के पति की छह साल पहले मौत हो चुके है. दोनों पिछले एक साल से फरार थे.जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के रहने वाले शख्स का संबंध गोरखपुर जिले की बड़हलगंज क्षेत्र निवासी विधवा महिला (42) से हो गई. काफी दिनों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीते दिनों दूल्हन के गांव आने पर बच्चों द्वारा इसकी भनक गांव के लोगों को लग गई, जिसके बाद गांव स्कूल में पंचायत हुई और शुक्रवार को दोनों की शादी गांव के ही शिव मंदिर में करा दी गई.
10 बच्चों की मां की प्रेमी से कराई गई शादी गोरखपुर में एक महिला की उसके प्रेमी से शादी कराई गई। महिला के पति की मौत हो चुकी है। महिला के 10 बच्चे हैं। पति की मौत के बाद महिला प्रेमी के साथ गांव छोड़कर भाग गई थी। मामला बड़हलगंज के चिल्लूपार इलाके का है pic.twitter.com/inbD11PHJQ
— गुणा NAND ध्यानी JOURNALIST (@DhyaniGuna) April 29, 2023