Monday, December 8, 2025

छत्तीसगढ़ के नन्हे घुड़सवारों ने Delhi Horse Show में दिखाया दम, 5 गोल्ड, 6 सिल्वर सहित जीते इतने पदक

Delhi Horse Show में छत्तीसगढ़ के Brego & Hecter Equestrian Club ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित किय है। इस स्पर्धा में क्लब ने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज़ मेडल समेत टीम गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया। टीम को Dressage & Show Jumping में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।

सीनियर राइडर्स चित्रभानु सिंह और जैवन्ता सिंह ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए अपने-अपने कैटेगरी में क्रमश: सिल्वर और गोल्ड मेडल जीता।

साथ ही टीम की सबसे कम उम्र की राइडर ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए Dressage में गोल्ड और Show Jumping में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

.

Recent Stories