Monday, December 8, 2025

होली पर काम आएगी ये टेक गाइड:अपने कीमती फोन और गैजेट्स को रंग और पानी से बचाएं, अपनाएं ये 8 टिप्स

होली नजदीक है और लोगों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। इस बीच तस्वीरें क्लिक करने या वीडियो शूट करते समय अगर आप रंगों या पानी से होली मना रहे हैं, तो अपने पास रखे स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स की सेफ्टी के बारे में भी सोचना चाहिए। होली खेलते समय आप अपने गैजेट्स को सेफ रखने के लिए किन बातों का ख्याल रख सकते हैं, आज हम इसी के बारे में बता रहे हैं…..

आप अपने इयरफोन को खराब होने या रंग के दाग लगने से बचाने के लिए ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर भी लगा सकते हैं। इससे आपके लिए फेस्टिवल के बाद रंगों को पोंछना भी आसान हो जाएगा।

अपने फोन, स्मार्टवॉच, स्मार्ट बैंड या कोई अन्य गैजेट जिसे आप पहन रहे हैं, उसे एयरटाइट जिपलॉक या वाटरप्रूफ पाउच के अंदर रखें।

आप फोन या किसी दूसरे गैजेट के स्पीकर ग्रिल, चार्जिंग पोर्ट आदि जैसे खुले पोर्ट्स को कवर करने के लिए डक्ट टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डक्ट टेप से सील करने पर या जिपलॉक बैग में रखने पर स्पीकर को नुकसान होने से बचाने के लिए फोन को साइलेंट मोड पर रखें।

जब फोन को जिपलॉक बैग में रखा हो या फिर आपके चेहरे पर रंग लगा होता है तो हो सकता है कि फोन के AI के लिए आपके चेहरे को पहचानने में मुश्किल हो। साथ ही हाथ में रंग लगे रहने की वजह से फिंगरप्रिंट को पहचानने में भी मुश्किल होगी, ऐसे में आप आसानी से अपने फोन को एक्सेस करने के लिए पिन या पैटर्न लॉक ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

.

Recent Stories