Tuesday, July 29, 2025

किन राशियों के लिए मिथुन के मंगल रहेंगे मंगलकारी, आइए जानते हैं हाल और चाल

ग्रह लगातार चलते रहते हैं और एक राशि से दूसरी राशि में स्थान परिवर्तन करते हैं. ग्रहों की यह बदलती हुई स्थिति राशियों को कई तरह से प्रभावित करती है. 13 मार्च 2023 के दिन ऊर्जा से भरपूर ग्रह मंगल ने अपना स्थान परिर्वतन कर मिथुन राशि में प्रवेश किया है। इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों के लोगों पर होगा.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के सेनापति मंगल 13 मार्च को बुध की राशि मिथुन राशि में प्रवेश किया है. इसके साथ ही मंगल के इस गोचर से शनि के साथ नवम पंचम योग बन रहा है. मंगल के राशि परिवर्तन करने से कई राशियों को अपार सफलता और लाभ मिलने वाला है. लेकिन कई राशियां ऐसी भी है जिन्हें मंगल के इस राशि परिवर्तन से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जानिए मंगल के मिथुन राशि में प्रवेश करने से किन राशियों की बढ़ेगी परेशानी.मंगल का मिथुन राशि में आना और शनि के साथ नवम पंचम योग बनाना साथ ही इस बीच सूर्य और गुरु का भी राशि बदलना एक बड़ी ज्योतिषीय घटना होगी जिससे मंगल के मिथुन राशि में गोचर के दौरान मिथुन राशि के लोग ऊर्जा और जोश से भरपूर रहेंगे. मिथुन राशि के लोगों का उत्साह चरम पर होगा. आइए जानते हैं मंगल के मिथुन राशि में आने से किन-किन राशियों को लाभ मिलेगा, किन राशियों के लिए मिथुन के मंगल मंगलकारी रहेंगे.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल 13 मार्च को सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर किया है. इसके साथ ही 10 मई को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

.

Recent Stories