Monday, December 8, 2025

तेलंगाना में लगाए गए भाजपा पर कटाक्ष करते पोस्टर्स, ‘BJP में शामिल होते ही धुल गए दाग’

हैदराबाद, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता से आज ईडी शराब घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। इस बीच तेलंगाना में भाजपा नेताओं पर पोस्टर के जरिए कटाक्ष किया गया है। दरअसल, हैदराबाद में कई पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें उन अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को दिखाया गया है जिनपर भाजपा में शामिल होने के बाद किसी एजेंसी ने छापा नहीं मारा है।पोस्टर के जरिए भाजपा पर हमला बोला गया है। पोस्टर में एक तरफ दिखाया गया है कि अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं पर अब कोई दाग नहीं है और कोई भी रेड नहीं हो रही है। दूसरी ओर बीआरएस एमएलसी के कविता को पोस्टर में दिखाया गया है और उन्हें साफ छवि का बताया गया है।हैदराबाद की सड़कों पर लगे पोस्टर में केंद्रीय मंत्री और एमपी से नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के नेता नरायण राणे, पश्चिम बंगाल के नेता सुवेन्दु अधकारी की फोटो लगी है। पोस्टर में दिखाया गया है कि ये सभी नेता ईडी-सीबीआई की रेड के बाद दूसरी पार्टियों से भाजपा में आ गए और इनके दाग धुल गए।

.

Recent Stories