Monday, February 24, 2025

रैगिंग के चलते सुसाइड अटेम्प्ट करने वाली स्टूडेंट की मौत:तेलंगाना में 26 साल की प्रीति को सीनियर परेशान कर रहा था; तंग आकर जान दी

तेलंगाना के हैदराबाद में दलित मेडिकल स्टूडेंट डी. प्रीति (26) की रविवार को मौत हो गई। पोस्ट ग्रेजुएटशन फर्स्ट ईयर की छात्र प्रीति ने अपने सीनियर मोहम्मद सैफ की रैगिंग से परेशान होकर चार दिन पहले सुसाइड अटेम्प्ट किया था। उसने खुद को जहर के इंजेक्शन दिए थे। प्रीति को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन 26 फरवरी को उसने दम तोड़ दिया।

प्रीति के पिता नरेंद्र की शिकायत पर प्रीति के कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन के सेकेंड ईयर के छात्र मोहम्मद अली सैफ को गिरफ्तार किया गया है। उस पर रैगिंग, सुसाइड के लिए भड़काने और SC/ST एक्ट के तहत परेशान करने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कॉलेज और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रीति ने दोनों जगह आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।

ककाटिया मेडिकल कॉलेज की फर्स्ट ईयर की दलित स्टूडेंट प्रीति ने मंगलवार 22 फरवरी को सुसाइड अटेम्प्ट किया, रविवार 26 फरवरी को उसकी मौत हो गई।
.

Related Posts

Comments

Recent Stories