Monday, February 24, 2025

महादेव बुक के 11 ऑपरेटर गिरफ्तार, सट्टा खिलाते पकड़ाए

भिलाई। अरसे दिनों बाद ऑनलाइन सट्‌टा एप के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई की है। महादेव बुक ब्रांच ऑपरेट करने वाले 11 गुर्गों को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा है। ये कार्रवाई रेड मारकर की गई है। महादेव बुक ऑपरेट हो रहा था। लड़के पैनल ऑपरेट कर रहे थे। सट्टा पर रेड की कार्यवाही रायगढ़ में साइबर सेल और तमनार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अलग-अलग टीमें बनाकर कल शाम सुनियोजित तरीके से तमनार के (1) धौंराभाठा, (2) बाजारपारा धौंराभाठा, (3) धौंराभाठा चौक, (4) बीईओ ऑफिस तमनार के पास, (5) बस स्टैंड तमनार (6) बाजार पारा तमनार में छापेमारी कर सट्टा रेड कार्यवाही किया गया । इस दौरान सट्टा पट्टी लिखने वाले व्यक्ति रंगे हाथ पकड़े गए जिनसे नकद रूपयों के साथ सट्टा-पट्टी पर्चा बरामद हुआ है । कल सट्टा अभियान में पकड़े गये 06 आरोपियों से कुल ₹17,000 नगद रुपए और सट्टा पट्टी की जप्ती कर आरोपियों पर थाना तमनार में धारा 4 (क) सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । सट्टा रेड की कार्यवाही में साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, थाना तमनार के प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, पारसमणी बेहरा, संतोष कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक ऊषा तिर्की, साइबर सेल के आरक्षक प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जाटवार, प्रदीप तिवारी, राजेश खांडे, सुरेश सिदार शामिल थे ।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories