रायगढ़। महाशिवरात्रि में दर्शन करने के बाद भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक अपने परिवार के साथ गांव जा रहे थे, तभी बंगुरसिया गांव के पास अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. बड़ी मुश्किल से वे अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार कर मौके से भागे और सूचना पुलिस को दी. रायगढ़ पुलिस ने भी सूचना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की. घेराबंदी कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ जारी है.